Site icon Memoirs Publishing

RLD चीफ चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

RLD चीफ चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

लखनऊ/गुरुग्राम : राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे. 86 वर्षीय अजित सिंह की मंगलवार रातको तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा था कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक हो गई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. 86 साल की उम्र में उनका निधन हुआ उनके निधन के बाद बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद रालोद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर फैल गई है.

जाट समुदाय के बड़े नेता थे चौधरी अजित सिंह
अजित सिंह का दबदबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा था. वे जाटों के बड़े नेता माने जाते थे. वे कई बार केंद्रीय मंत्री भी रहे थे, लेकिन पिछले 2 लोकसभा चुनाव और 2 विधानसभा चुनावों के दौरान राष्ट्रीय लोकदल का ग्राफ तेजी से गिरा. यही वजह रही कि अजित सिंह अपने गढ़ बागपत से भी लोकसभा चुनाव हार गए. अजित सिंह के पुत्र जयंत चौधरी भी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव हार गए थे.

दो दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे अजित सिंह

आरएलडी के मुखिया चौधरी अजित सिंह बीते 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद से ही धीरे-धीरे उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता चला गया. मंगलवार(4 मई) को जब उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह बीते दो दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

Share this content:

Exit mobile version