उत्तराखंड में आज मिले इतने नए कोरोना संक्रमित
देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आज उत्तराखंड में 7120 नए मामले सामने आये हैं। वहीं कोरोना से आज राज्य में 118 लोगो की मौत हुई। इनको मिलाकर अब तक कोरोना से उत्तराखंड में मरने वालों का आंकड़ा कुल आंकड़ा 4014 पहुंच गया है। वहीं उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 256934 हो गई है। वर्तमान में उत्तराखंड में कोरोना के कुल 76500 एक्टिव केस हैं। जबकि, 4933 संक्रमित मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं।जबकि, 24977 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
उत्तराखंड में आज मिले कोरोना मरीजों की जिलेवार संख्या
देहरादून में 2201, अल्मोड़ा 302, बागेश्वर 24, चमोली में 155, चम्पावत में 80, हरिद्वार में 649, नैनीताल में 1152, पौड़ी गढ़वाल में 329, पिथौरागढ़ में 165, रुद्रप्रयाग में 368, टिहरी गढ़वाल में 296, ऊधमसिंहनगर 813 और उत्तरकाशी में 586 नए मरीज चिन्हित हुए हैं।
Share this content: