Site icon Memoirs Publishing

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. देश में भारी ऑक्सीजन संकट है और लोग इसकी कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं. इस पर उच्चतम न्यायालय भी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ ने अपने आदेश में पूरे देश के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता और वितरण का आकलन करने के लिए नेशनल टास्क फोर्स (NTF) का गठन किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान कोलकाता के पूर्व कुलपति डॉ. भबतोष विश्वास, सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह राणा, बेंगलुरु के नारायण हेल्थकेयर के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, वेल्लोर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. गगनदीप कांग और कॉलेज के निदेशक डॉ. जेवी पीटर, मेदांता हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान, मुंबई के फोर्टिस हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू के डायरेक्टर डॉ. राहुल पंडित, सर गंगा राम अस्पताल के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट विभाग के अध्यक्ष और प्रमुख डॉ. सौमित्र रावत, लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान ( ILBS) दिल्ली के हेपेटोलॉजी विभाग के निदेशक और वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शिव कुमार सरीन, हिंदुजा हॉस्पिटल, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल और पारसी जनरल हॉस्पिटल के कंसल्टेंट चेस्ट फिजिशियन डॉ. जरीर एफ उदवाडिया, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के पूर्व सचिव भारत सरकार (पदेन सदस्य) होंगे. इसके अलावा नेशनल टास्क फोर्स का संयोजक, जो एक सदस्य भी होगा, टास्क फोर्स के लिए केंद्र सरकार का कैबिनेट सचिव होगा.

Share this content:

Exit mobile version