पौड़ी। पौड़ी देवप्रयाग मार्ग पर कुंडाधार के समीप मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को खाई से निकालकर उपचार के लिये देवप्रयाग अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है। मरने वाले पौड़ी के उज्याड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दंपति पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। एसओ देवप्रयाग संदीप की ओर से बताया गया है कि उज्याड़ी गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह (48) व सुषमा देवी (44) मंगलवार सुबह अपने वाहन मारुति सेलेरियो कार से पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। इस दौरान सबदरखाल के कुंडाधार के समीप कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
Share this content: