नाबालिंग बच्ची के अपहरण मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार
देहरादून: नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को यूपी के सहारनपुर जिले में भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक बीती दो अप्रैल को एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उनसे कहा था कि उनका 14 साल की नाबालिग बेटी को हैदर घर से भागकर ले गया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस की एक टीम नाबालिग की तलाश में लगाई गई.
पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, सोशल मीडिया और सर्विलास की मदद से नाबालिग को 24 घंटे के अंदर तीन अप्रैल को लालपुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया था. हालांकि आरोपी इस दौरान फरार हो गए थे. नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि मो. इरफान, मो. दानिश और हैदर की मां सैहयारा ने इस काम में मदद की थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हैदर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
Share this content: