कुमाऊं मंडल में लगेंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट – सतपाल महाराज
देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की ओर से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने का ऐलान किया गया है. जिनमें जल्द ही ऑक्सीजन उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.
इसके अलावा बजाज कंपनी की ओर से खटीमा में प्रति मिनट 400 लीटर ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है. वहीं, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में भी प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाए लगाया जा रहा है. जहां खटीमा में इस माह के अंत तक प्लांट को शुरू भी कर दिया जाएगा. इसके अलावा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में आगामी 15 जून तक प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में किसी भी कीमत में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे. कोरोना संक्रमित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है.
Share this content: