Site icon Memoirs Publishing

वार्ड 34 में तीन दिन से नलकूप खराब, बढ़ी पेयजल की समस्या

वार्ड 34 में तीन दिन से नलकूप खराब, बढ़ी पेयजल की समस्या

कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नम्बर 34 में स्थित 56 नंबर नलकूप विगत तीन दिनों से खराब हुवा है, लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों को खबर नही, नलकूप खराब होने से चार सौ से पांच सौ परिवारों पर पेयजल संकट गहराने लगा है, तीन दिन बीत जाने के बाद भी जल संस्थान की ओर से अभी तक इन परिवारों के लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी।पीने के पानी के लिए स्थानीय निवासियों को नहर का सहारा लेना पड़ता है इन दिनों नहर में भी गंदा पानी बह रहा है फिर भी लोग इस गंदे पानी पीने को मजबूर हैं,

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्थानीय लोग किस तरह नहर से पानी भर रहे हैं, एक ओर केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई-नई गाइडलाइन जारी कर रही है जिसमें कि स्पष्ट रुप से लिखा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें, लेकिन अब लोग करें भी तो क्या करें ताप्ती गर्मी में पेड़ो की छाव का सहारा लेकर नहर से पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार भीड़ के बीच में कर रहे हैं, ऐसे में अब इन लोगों को कोरोना संक्रमण का भय भी सताने लगा है।पार्षद विवेक शाह, स्थानीय निवासी दिवाकर नेगी, महेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेंद्र, विमल कुमार, उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों व फिटर को फोन कर बता दिया गया है कि नलकूप खराब हो गया जिस कारण पेयजल संकट गहरा गया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी जल संस्थान के द्वारा पेयजल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई।

Share this content:

Exit mobile version