Site icon Memoirs Publishing

पहाड़ में बेमौसम बारिश से फसलों और काश्तकारों को हुआ नुकसान

पहाड़ में बेमौसम बारिश से फसलों और काश्तकारों को हुआ नुकसान

उत्तरकाशी: बेमौसम बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. उत्तरकाशी जिले के गंगा और यमुना घाटी में एक सप्ताह से बेमौसमी बारिश जारी है. जिस कारण ग्रामीणों और काश्तकारों को हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है.

क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज पंवार ने बताया कि गुरुवार देर रात बड़कोट तहसील के गोडर पट्टी के ग्राम पंचायत जांदणु और खिरमु गांव में अतिवृष्टि के कारण नदी नाले उफान पर आने के कारण मलबा खेतों में घुस गया है. जिससे किसानों की तैयार फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं ग्रामीणों की गौशालाओं में भी मलबा घुस गया. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि और पशु हानि नहीं हुई है.

एसडीएम चतर सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. शुक्रवार को गैर बनाल क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण नगदी फसलों को नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि सेब के पेड़ों के साथ ही गेहूं और आडू, खुमानी के फलों को भी नुकसान हुआ है. काश्तकारों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Share this content:

Exit mobile version