उत्तराखंड: 7749 नए मामले सामने आए, 7005 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज
देहरादून:- देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य में मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ना चिंताजनक बनता जा रहा है। वही राहत की बात है कि कोरोना मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं।
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 7749 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 264683 पहुंच गया है।
इधर आज 7005 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 178459 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 7749 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 2352 ,हरिद्वार से 913, नैनीताल जिले से 886 , उधमसिंह नगर से 924 ,पौडी से 427, टिहरी से 385, चंपावत से 200, पिथौरागढ़ से 173, अल्मोड़ा 305, बागेश्वर से 157 , चमोली से 203, रुद्रप्रयाग से 232 ,उत्तरकाशी से 592 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 109 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 7005 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 264683 मरीजों में से 178459 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5019 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,4123 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 77082 है। इधर रिकवरी रेट 667.42 प्रतिशत पहुंच गया है।
Share this content: