उत्तराखंड: कोरोना के केस घटे,मौतें बढ़ीं
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच थोड़ी राहत की खबर है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। लेकिन आज मरने वालों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 5890 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं आज 180 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई। वही 13 जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण देहरादून में है जहां आज 2419 नए कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं हरिद्वार में 733, नैनीताल में 232, पौड़ी गढ़वाल में 272, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 73, टिहरी गढ़वाल में 415, ऊधम सिंह नगर में 919, उत्तरकाशी में 225, चंपावत में 73, चमोली में 229, बागेश्वर में 5 और अल्मोड़ा में 80 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं।
Share this content: