उत्तराखंड: 8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दो दिन खुलेंगी राशन-परचून दुकानें
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू अब 8 जून तक बढ़ा दिया गया है। बदलाव यह है कि सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जरूरी वस्तुओं यानी फल-सब्जी, मीट, दूध आदि की दुकानें खुलेंगी। वहीं, 1 और 5 जून को परचून-राशन की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा 1 जून को स्टेशनरी की दुकानें भी खुलेंगी। यह जानकारी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दी है। बाकी नियम पहले के जैसे ही रहेंगे।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि को चौथे चरण में 8 जून तक बढ़ा दिया गया है। इस बार इसमें मामूली संशोधन किए गए हैं। प्रदेश में फल-सब्जी, मांस-मछली, दूध की दुकानें, बेकरी उत्पाद यूनिट अब सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी। अब तक यह समय सीमा सुबह 8 से 11 बजे तक थी। परचून-राशन की दुकानें 1 और 5 जून को खुलेंगी। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद को आवाजाही की छूट रहेगी। एक दिन के लिए 1 जून को यानी कल स्टेशनरी-किताब की दुकानें भी खुलेंगी।
Share this content: