उत्तराखंड:कोरोना की वैक्सीन विदेश से मंगाने की तैयारी
देहरादून। कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए सरकार वैक्सीन आयात करने पर विचार कर रही है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सरकार मोबाइल टेस्टिंग वैन चलाएगी। सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि राज्य को प्रतिदिन एक लाख वैक्सीन की आवश्यकता है। पर, पर्याप्त वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है। वैक्सीन की कमी केवल उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से वैक्सीन को इंपोर्ट करने की अनुमति मांगी है। इस बाबत केंद्र को पत्र भेजा गया है।
झारखंड-बंगाल से आएगी 60 मीट्रिक टन आक्सीजन
मुख्य सचिव ने दावा किया कि वर्तमान आक्सीजन बेड क्षमता के अनुसार राज्य में पर्याप्त आक्सीजन उपलब्ध है। हाल में केंद्र सरकार ने राज्य का आक्सीजन कोटा 123 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 183 मीट्रिक टन कर दिया है। यह अतिरिक्त 60 मीट्रिक टन आक्सीजन में 40 मीट्रिक टन झारखंड और 20 मीट्रिक टन बंगाल से आनी है। आक्सीजन लाने के लिए दो टैंकर आज उपलब्ध हो गए हैं। जल्द ही कुछ और टैंकर भी ले लिए जाएंगे। इसके बाद आक्सीजन की कमी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
Share this content: