Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड:RT PCR रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी किया जाएगा अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड:RT PCR रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी किया जाएगा अस्पताल में भर्ती

देहरादून: उत्तराखंड में अगर किसी व्यक्ति की RT PCR रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया कर इलाज शुरू कर दिया जाएगा। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड के उपचार के लिए गठित टास्क फोर्स ने यह तय किया है कि RT PCR रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कोविड-19 के लक्षण अगर व्यक्ति में दिखाई देते हैं तो उसे अस्पताल में भर्ती करना होगा। अस्पताल प्रशासन को ऐसे रोगियों को भर्ती करने से इनकार नहीं करने के लिए कहा गया है। डॉक्टरों के अनुसार, नए कोरोना संक्रमण में कई तरह की चीजें सामने आ रही हैं। मरीज की रिपोर्ट तो निगेटिव आ रही है लेकिन सीटी स्कैन में संक्रमण मिल रहा है। ऐसे में मरीज की हालत गंभीर न हो जाए इसलिए भर्ती कराकर इलाज कराया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version