हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने किया पत्रकारों का सम्मान
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने ऋषिकेश स्थित कैंप कार्यालय में प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान की परवाह किए बिना रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को कोरोना से बचाव के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है। पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से पत्रकारों ने समाज में जन जागरूकता लाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक तकनीकी और सोशल मीडिया के दौर में हिंदी पत्रकारिता के समक्ष जहां नई चुनौतियां हैं। वहीं दूसरी ओर इसकी प्रासंगिकता भी बढ़ी है।
Share this content: