Site icon Memoirs Publishing

लोहाघाट के बाराकोट बाजार व खाल तोक में पानी ढोने को मजबूर हैं ग्रामीण

लोहाघाट के बाराकोट बाजार व खाल तोक में पानी ढोने को मजबूर हैं ग्रामीण

लोहाघाट चम्पावत : बाराकोट में ग्राम सभा पम्दा के खाल तोक व बाराकोट बाजार में तीन दिनों से सलना और छड़खोला पेयजल योजना से पानी की सप्लाई बंद हो गई है। नलों में पानी न आने से लोग दूर दराज के जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि खाल तोक व बाराकोट बाजार में 150 से अधिक परिवार रहते हैं। पेयजल संकट के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण 200 मीटर नीचे प्राकृतिक जल स्रोत से कंधे में पानी ढोकर दिनचर्या चला रहे हैं। भीड़ के कारण जल स्रोतों में कोरोना नियमों की पालन भी नहीं हो रहा है। मवेशियों को भी प्यासा रहना पड़ रहा है। लड़ीधुरा महोत्सव समिति के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, दुर्गेश जोशी, गिरीश चंद्र, कैलाश खर्कवाल, नवीन चंद्र, नमन जोशी, नुकुल जोशी, कल्पना जोशी, रितिका जोशी, गीतिका जोशी आदि ने बताया कि पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र पेयजल लाइन करने की मांग की है।

Share this content:

Exit mobile version