डीआरडीओ की मदद से गढ़वाल व कुमाऊं के अस्पतालों में 1400 आक्सीजन बेड और आइसीयू बनाए जाएंगे
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए डीआरडीओ की मदद से गढ़वाल व कुमाऊं के अस्पतालों में 1400 आक्सीजन बेड व आइसीयू बनाए जाएंगे। इसके लिए हल्द्वानी और ऋषिकेश में अस्थायी अस्पतालों का निर्माण भी किया जाएगा।
सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडेय ने गुरुवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार प्रयास कर रही है। दो दिनों में सात मिड लेवल अस्पतालों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसके बाद राज्य में 700 आक्सीजन सपोर्टेड बेड, 39 आइसीयू और दो वेंटीलेटर अतिरिक्त बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी राज्य में 12 कोविड अस्पताल, 62 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 385 कोविड केयर सेंटर काम कर रहे हैं। राज्य के सभी अस्पतालों में तकरीबन 17 हजार बेड हैं।
सरकार की मदद से एम्स, ऋषिकेश में 100 आइसीयू बेड अलग से बनाए जाएंगे। इसके अलावा हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में डीआरडीओ की मदद से 400 आक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जाएंगे। सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि विभाग को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही आक्सीजन बेड व आइसीयू तैयार हो जाएंगे।
Share this content: