रामनगर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ 1 घंटे का उपवास
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर अस्पताल के आगे बैठकर रामनगर में स्वास्थ्य व्यवस्थाये एवं कोविड-सेंटर बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में 1 घंटे का उपवास रखा गया जिसमें रावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत जी के बयान को जुमला करार दिया, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना होमवर्क के आनन-फानन में कह दिया कि स्वर्गीय राम दत्त जोशी हॉस्पिटल को सरकार 1 महीने में 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनाएंगे, एक महीना बीतने के बाद भी वही “ढाक के तीन पात” सिर्फ पाइप लाइन बिछी हुई है अभी तक ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगह तैयार नहीं हुई है नहीं हॉस्पिटल की ओपीडी कहीं शिफ्ट की गई है। इससे लगता है कि भाजपा सिर्फ जो है वाह वाही लूटने के लिए कोरी घोषणा करने में लगी हुई है रामनगर के विधायक दीवान श्री बिष्ट जी ने 17 तारीख को मीडिया के आगे अपनी बात रखी थी कि 10 दिन नहीं तो 15 दिन के अंदर स्वर्गीय श्री राम दत्त जोशी हॉस्पिटल जो है कोविड- हॉस्पिटल बन जाएगा इसलिए आज उनको याद दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित होकर कोविड-19 का पालन करते हुए 1 घंटे का उपवास रखने का कार्य मजबूर होकर कर रहे हैं श्री रावत ने कहा कि उन्होंने सरकार से पहले मांग की थी कि जो कन्वेंशन सेंटर कहानियां में बना हुआ है उसको अगर कोविड हॉस्पिटल बनाते तो आज दिन तक तैयार हो जाता और यहां पर जो वह बिजी चल रही है ओपीडी चल रही है जच्चा बच्चा केंद्र है उसे युद्ध उधर शिफ्ट करने में भी परेशानी नहीं होती अभी भी सरकार को हम सुझाव दे रहे हैं कि दुकानिया में कन्वेंशन सेंटर बनाया उसको आपको वर्ल्ड हॉस्पिटल बनाएं और यहां की ओपीडी यथावत चलने दे। और अगर सरकार अपनी जिद पर है कि हमें कोविड हॉस्पिटल इसी को बनाना है तो जल्दी बनाएं ताकि आमजन को परेशानी ना हो श्री रावत ने कहा कि अगर भविष्य में जल्दी ही स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर विधायक से अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्य नहीं हो पा रहे तो उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए आंदोलन करने वालों में संगठन मंत्री भास्कर जोशी नगर अध्यक्ष नवीन नैथानी मीडिया प्रभारी अर्जुन पाल विधानसभा उपाध्यक्ष सौरभ नेगी जुल्फिकार अली मोहम्मद अजमल खान मनोज भट्ट चन्दन नेगी सोबन ताड़ियाल ललित पांडेय मंजू रावत रोशनी रावत मंजू नैथानी सुनीता बंदकोटिया सुमितरा तेजपाल रावत राजेंदर जीना नंदन रावत बिजेंदर रावत नितिन कंडारी आदि मौजूद थे।
Share this content: