पौड़ी पुलिस द्वारा 70 वर्षीय बुजर्ग की खून देकर बचाई जान
कोटद्वार। कोरोना काल मे पौड़ी पुलिस द्वारा आम जन की हर सम्भव मदद कर एक नयी मिशाल पेश की गयी है। ऐसा ही एक वाक्या आज सतपुली में देखने को मिला है जंहा पर स्थानीय व्यापारी गोपाल अग्रवाल उम्र 70 साल आज अपने घर पर अचानक सीढ़ियों से फिसल कर चोटिल हो गए। ओर उनको तुरन्त ही परिवार जनों द्वारा हंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती किया गया।जंहा पर डॉक्टर द्वारा चोट लगने के कारण उनमें खून की कमी बतायी गयी। ओर परिवार जनों को तत्काल B पॉजटिव ब्लड उपलब्ध कराने के लिये बताया गया। परिवार जनों द्वारा ब्लड उलब्धता के लिये काफी प्रयास किये गए लेकिन कोरोना काल होने के कारण से स्थानीय लोग भी अस्पताल में ब्लड डोनेशन करने से बच रहे थे। इस सम्बंध में जब सूचना थाना सतपुली में तैनात का0तेज सिंह प्राप्त हुई तब उनके द्वारा तत्काल ही हंस फाउंडेशन अस्पताल में जाकर बुजुर्ग को ब्लड डोनेशन किया गया। जिस पर उनके परिवार जनों द्वारा कास्टेबल का धन्यवाद ज्ञापित कर पुलिस का शुक्रिया अदा किया गया।इस अवसर पर कांस्टेबल तेज सिंह ने बताया की किसी जरूरत मंद को ब्लड डोनेशन करना मानवीय कार्य है।
Share this content: