विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद पुलिस द्वारा वृहद संख्या में किया गया वृक्षारोपण
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 5.6.2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन गोपेश्वर एवं जनपद के समस्त थाना,चौकियों में पुलिस द्वारा वृहद संख्या में वृक्षारोपण किया गया।
हरेला पर्व तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर परिसर एवं पुलिस चिकित्सालय गोपेश्वर परिसर,घिंघराण गोपेश्वर क्षेत्र में वृक्षारोपण कर किया गया।
क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय द्वारा जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत सुराहिटोटा, हेलंग,पुलिस गेस्ट हाउस जोशीमठ आदि जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण कर स्वयं भी वृक्षारोपण किया गया।
क्षेत्राधिकारी चमोली महोदय द्वारा पुलिस लाईन,थाना गोपेश्वर घिघराण गोपेश्वर,आदि जगहों पर वृक्षारोपण करते हुए थाना क्षेत्रों में हो रहे वृक्षारोपण का पर्यवेक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की सुरक्षा,देखरेख की जिम्मेदारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं ली जाए ताकि उक्त वृक्षारोपण सही मायने में सफल हो सके।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद पुलिस के कर्मियों के साथ-साथ पीएसी,एसडीआरएफ,अभिसूचना, फायर,संचार आदि के द्वारा भी प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया।
Share this content: