कोई तो बात होगी,,, कुलदीप रावत मैं
कई लोग पूछते हैं कि आख़िर कुलदीप रावत जी के व्यक्तित्व में ऐसी क्या विशेषता है कि आप सदैव उनके समर्थन में उनके हर सँघर्ष में डट कर साथ खड़े रहते हैं। उन सभी को आज मैं विनम्रतापूर्वक बताना चाहूँगा कि किन कारणों से मैं उनका दिल से समर्थन करता हूँ l आज जहां कोरोना महामारी के डर से हर एक आदमी अपने घर में सुरक्षित बैठा हुआ है! वही कुलदीप रावत निरंतर क्षेत्र में घूम-घूम कर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं!
1. वे एक संघर्षवान ईमानदार व संस्कारवान व्यक्ति है।,शराब व नशे से हमेशा दूर रहते है l
2. वो प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों व साँस्कृतिक कलाकारों को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते है।
3. वो अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार संरक्षण व सम्वर्धन में हमेशा आगे रहते है l
4.भाई कुलदीप रावत ज़रूरतमंद एवं असहाय लोगों की मदद के लिये हरदम खड़े रहते है l
5. क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर जनता के साथ सँघर्ष करते हुए अपनी आवाज़ बुलन्द करते रहते हैं l
6.उन्हें स्थानीय ,राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विषयों की गहन जानकारी है l
7. वे एक प्रखर वक्ता हैं, जो सदैव अपने क्षेत्र के प्रति समर्पित रहते हैं।
8. आज तक कुलदीप रावत लगभग साढे तीन सौ गरीब व असहाय परिवार की लड़कियों का अपने खर्चे पर शादी (कन्यादान) कर चुके हैं।
9. आज भी क्षेत्र के लगभग 70- 80 निर्धन परिवार के बच्चों को उन्होंने गोद ले रखा है! जिनका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा वो खुद उठाते हैं l
10. आज भी क्षेत्र मैं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर वर्ष मैच टूर्नामेंट कराते रहते हैं जिससे आज क्षेत्र का हर युवा उनके साथ जुड़ा हुआ है!
11. केदारनाथ के पिछले विधानसभा चुनाव में भाई कुलदीप रावत कुछ ही वोटों से विधायक बनते बनते रह गए थे कुलदीप रावत जैसे संघर्षशील, जुझारू व ईमानदार नेता की ज़रुरत है।
Share this content: