Site icon Memoirs Publishing

चमोली से बडी खबर ब्रेकिंग चमोली : एसडीआरएफ ने हेमकुंड ट्रैक रूट पर लापता विदेशी समेत दो का किया रेस्क्यू,

चमोली से बडी खबर

ब्रेकिंग
चमोली : एसडीआरएफ ने हेमकुंड ट्रैक रूट पर लापता विदेशी समेत दो का किया रेस्क्यू,

हेमकुंड ट्रैक रूट पर एक विदेश समेत दो ट्रैकर फंस गए थे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू शुरू किया। आज एसडीआरएफ की टीम ने लापता चल रहे ट्रैकरों को सुरक्षित तलाश लिया है।

जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि घांघरिया हेमकुंड ट्रेकरूट में 2 विदेशी सहित कुल 4 ट्रेकर ट्रेकिंग हेतु निकले थे, जिनमे से दो सकुशल वापस आ गए है किंतु एक फॉरेनर ट्रेकर सहित 02 ट्रैकर लापता हो गए है जिनसे कोई संपर्क नही हो पा रहा है।

टीम इंचार्ज द्वारा सेटेलाइट फ़ोन के द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया कि आज गहन सर्चिंग के उपरांत दोनों ट्रेकर हेमकुंड के करीब मिल गए है, जो पूरी तरह स्वस्थ नही है तथा घबराए भी हुए थे। उक्त दोनों ट्रेकर 1. हरप्रीत age 29 year पंजाब 2. अलिओशा age 35 year सोलोविनिया, को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित वापिस लाया जा रहा है।

Share this content:

Exit mobile version