Site icon Memoirs Publishing

पौड़ी में डूबने से भाई बहन की मौत, ननिहाल गए थे घूमने

पौड़ी में डूबने से भाई बहन की मौत, ननिहाल गए थे घूमने

पौड़ी: उत्तराखंड में आज फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। खबर है कि उत्तराखंड के पौड़ी के रखूण गांव के पास पास गेंठीछेड़ा झरने की झील में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। दुःखद हादसे में परिवार के दो चिराग बुझने से घरों में मातम छाया हुआ है।  मिली जानकारी के अनुसार, पौड़ी ब्लाक के सिरोली गांव के रहने वाले प्रमोद रावत की बेटी दिव्या (16) और अमन (14) अपने ननिहाल कोट ब्लाक स्थित रखूण गांव गए थे। जहां वे शाम को गेंठीछेड़ा झरने की झील में नहाने के लिए चले गए। खबर है कि इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों डूबने लगे। उनके साथ मामा की लड़की भी गई हुई थी। उसने दोनों को डूबता देख आसपास के गांव वालों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को झील से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से बच्चों के परिजनों के दुख को बयां नहीं किया जा सकता। जिला अस्पताल पौड़ी के चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव रतूड़ी के अनुसार अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। दिवंगत बच्चों के पिता प्रमोद रावत असम राइफल में सेवारत हैं। इस वक्त वे मणिपुर में तैनात हैं। जबकि मामा अनिल सिंह कोट ब्लाक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं।
सरयू नदी में नहाने गए पांच किशोरों की डूबने से मौत
बता दें कि बुधवार को पिथौरागढ़ में शादी के बाद बहन को विदा करने उसकी ससुराल गए दुल्हन के सगे भाई सहित पांच किशोरों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। मृतकों में दो अपने घरों के इकलौते चिराग थे।

Share this content:

Exit mobile version