Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री ने मसूरी क्षेत्र के लिए खोला सौगातों का पिटारा

मुख्यमंत्री ने मसूरी क्षेत्र के लिए खोला सौगातों का पिटाराIMG-20210622-WA0086-300x200 मुख्यमंत्री ने मसूरी क्षेत्र के लिए खोला सौगातों का पिटारा

देहरादून 22 जून, 2021, आज सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र हेतु की गयी घोषणाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने मसूरी क्षेत्र के लिए सौग़ातों का पिटारा खोल दिया।
कैबिनेट मंत्री तथा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।

*ये हैं मसूरी विधानसभा से संबंधित घोषणाओं की स्थिति -*
1. नागल हटनाला पेयजल योजना की ईएफसी से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आगामी दो माह में योजना का निमार्ण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

2. कालीदास रोड़ सीवर योजना की ईएफसी हो चुकी है। आगामी दो माह में यह कार्य भी प्रारम्भ हो जायेगा।

3. सुवाखोली/बुरासखड़ा पेयजल योजना को जल जीवन मिशन के तहत कराया जायेगा।

4. मसूरी में जल निगम के माध्यम से सीवर लाईन एवं सड़कों के कार्य की स्वीकृति आगामी दो माह में मिल जायेगी।

5. झड़ीपानी में उपलब्ध भूमि पर हैलीपैड निर्माण करवाया जायेगा।

6. रिस्पना बाढ़ सुरक्षा योजना के लिए प्रथम चरण में पचास लाख रूपये जारी होंगे।

7. सहस्त्रधारा-चामासारी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अगले दो माह में प्रारम्भ किया जाएगा।

Share this content:

Exit mobile version