Site icon Memoirs Publishing

मुख्यमंत्री अचानक दिल्ली रवाना

देहरादून, 5 जून। प्रदेश में अनलाॅक पर गहन विचार मंथन के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार की सुबह अचानक दिल्ली रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर भी बात हो सकती है।
वह अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी प्रयास कर सकते हैं। आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे व्यापारियों को आठ जून के बाद शासन की ओर से राहत मिल सकती है। इसके लिए भी सरकार की ओर से प्रयास जारी है।

 

Share this content:

Exit mobile version