Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, देखिए क्या-क्या बढ़ाई गई रियायत

उत्तराखंड में 6 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, देखिए क्या-क्या बढ़ाई गई रियायत

देहरादून ( संवाददाता)। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है लेकिन रियायतें बढ़ाई गई हैं। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 6 जुलाई तक बढ़ाया गया है। इस दौरान दुकानों के खुलने का समय 5 बजे से 7 बजे तक तय किया गया है। पर्यटक स्थलों में भी सैलानियों के लिएल रियायत दी गई है। पर्यटन स्थल दो दिन शनिवार और रविवार को खुलेंगे, जबकि, जिम और कोचिंग सेंटर भी 50 % कैपेसिटी के साथ खोले जाएंगे।

6 जुलाई तक बढ़ाए गए कोविड-19 कर्फ्यू को लेकर कुछ ही देर में SOP जारी कर दी जाएगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है और इस बार कुछ अतिरिक्त छूट भी दी गई है। उनियाल ने बताया कि पर्यटक स्थलों को शनिवार और रविवार खोला जाएगा, जिसमें कि मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थल भी शामिल हैं। वहीं पर्यटक स्थलों में साप्ताहिक बंदी अब मंगलवार और बुधवार को होगी। इसके अलावा दुकानों को खोलने का समय भी 5 बजे से बढ़ाकर अब शाम 7 बजे तक कर दिया गया है।

Share this content:

Exit mobile version