उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में कल के मुकाबले आज कुछ कमी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 264 नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जबकि आज 345 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3471 रह गई है जबकि रिकवरी रेट अब 95 फ़ीसदी से ऊपर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक देहरादून से 55, हरिद्वार से 45, नैनीताल से 12, ऊधमसिंह नगर से 24 ,पौड़ी से 14, टिहरी से 11, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 27, अल्मोड़ा 17, बागेश्वर से 12, चमोली से 08, रुद्रप्रयाग से 07,उत्तरकाशी से 06 नए कोरोना सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
Share this content: