Site icon Memoirs Publishing

हल्द्वानी का नहीं रुके का विकास हल्द्वानी की सीट से सुमित हिरदेश लड़ेंगे चुनाव

हल्द्वानी का नहीं रुके का विकास हल्द्वानी की सीट से सुमित हिरदेश लड़ेंगे चुनाव05_02_2017-govindsinghkunjwal-300x249 हल्द्वानी का नहीं रुके का विकास हल्द्वानी की सीट से सुमित हिरदेश लड़ेंगे चुनावकुमाऊं की हॉट सीट मानी जाने वाली और कुमावत के प्रवेश द्वार की सीट हल्द्वानी जिसको लेकर सभी दावेदारी करते हैं वहीं कांग्रेस से अब तक लगातार इस सीट पर हक जमाती आई डॉक्टर इंद्रा हिरदेश थी 3 दिन पूर्व डॉक्टर इंदौर देश की मृत्यु के बाद एक चर्चा जोरों से चली आ रही थी कांग्रेस से हल्द्वानी सीट से चुनाव कौन लड़ेगा और हल्द्वानी से कांग्रेस किसको टिकट देगी आज इन सभी अटकलों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने दूर कर दिया

 

गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि हल्द्वानी की सीट पर डॉक्टर नेता प्रतिपक्ष लगातार कांग्रेस की सीट को कांग्रेस की सीट जीत दिलाती आई हैं और इससे पूर्व मैं डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने अपने पुत्र सुमित हृदेश को राजनीति में उतार दिया है और सुमित हृदेश ने मेयर का चुनाव भी लड़ा था इसमें कोई अटकल नहीं है कि हल्द्वानी सीट से कांग्रेस की तरफ से स्वर्गीय डॉ इंद्रा हिरदेश के पुत्र सुमित इस देश को ही कांग्रेस टिकट देगी और पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर सुमित हृदेश को चुनाव लड़ाएगी और जो भी इंद्रा हिरदेश के सपने थे वह सुमित हृदेश पूरा करेंगे

 

Share this content:

Exit mobile version