Site icon Memoirs Publishing

पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने पर्यावरण मित्रों को उपलब्ध कराया सैनिटाइजर व मास्क

पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने पर्यावरण मित्रों को उपलब्ध कराया सैनिटाइजर व मास्क

अल्मोड़ा आज  पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय में पर्यावरण मित्रों का एक प्रतिनिधि मण्डल  राजपाल पवार प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में उनसे मिलने आया और उन्होंने अवगत कराया कि पर्यावरण मित्रों की अनेकों समस्यायें लम्बित हैं जिसके कम्र में उनके द्वारा एक मांग पत्र उन्हें उपलब्ध कराया गया । जिसका संज्ञान लेते हुये तत्काल  कर्नाटक ने  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित कर पर्यावरण मित्रों की आवश्यक व जायज मांगों का निस्तारण किये जाने की मांग की ।  कर्नाटक ने उनकी कार्यवाहक पर्यवेक्षकों की पदोन्नति , शिक्षित कर्मचारी को लिपिक व वाहन चालक पदों पर पदोन्नति किये जाने, स्थायी सेवा में कार्यरत कर्मचारियों में पति/पत्नी किसी एक की मृत्यु होने पर आश्रित को नियुक्ति दिये जाने, राज्य कर्मचारियों की भांति बीमा कराये जाने, वन टाईम सैटेलमैंट के अन्तर्गत नियुक्त पर्यावरण मित्रों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नियुक्ति दिये जाने सम्बन्धी मांगों का प्राथमिकता आधार पर निस्तारण किये जाने का अनुरोध किया ।
साथ ही  कर्नाटक ने पर्यावरण मित्रों के द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर के तौर पर किये जा रहे कार्य पर उनकी सराहना करते हुये कहा कि अपने परिवार की परवाह न करते हुये उनके द्वारा इस कोरोना महामारी में दिन रात कार्य कर नागरिकों के जीवन को बचाने का अति उत्कृष्ठ कार्य किया जा रहा है । समस्त कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लिये श्री कर्नाटक द्वारा हैण्ड सैनिटाईजर एवं मास्क आदि उपलब्ध कराये गये । जिसके लिये कर्मचारियों ने पूर्व उपाध्यक्ष जी द्वारा सदैव पर्यावरण मित्रों के सुख दुःख में उनका साथ दिये जाने के लिये आभार व्यक्त किया ।

 

Share this content:

Exit mobile version