Site icon Memoirs Publishing

चीन बॉर्डर पर पलक झपकते ही पहुंच जाएगी भारतीय सेना

चीन बॉर्डर पर पलक झपकते ही पहुंच जाएगी भारतीय सेना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनपद को चीन सीमा से जोड़ने वाले पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट, घटियाबगड़ व जौलजीबी मुनस्यारी मिलम सड़क पर निर्मित चार पुलों का वीडियो कांफ्रेसिंग से शुभारंभ किया।इन पुलों के  निर्माण से जिले की चीन सीमा तक सेना की आवाजाही आसान होगी। सोमवार को  रक्षा मंत्री सिंह ने सबसे पहले लेह से वीसी से चीन सीमा को जोड़ने वाली जौलजीबी मिलम सड़क पर जौनाली गाड़ पर सीमा सड़क संगठन के 70 मीटर लंबे पुल का शुभारंभ किया।इसके बाद उन्होंने इसी सड़क पर बने किरकुटिया 180 व लास्पा में बनाए गये140फीट लंबे पुल को राष्ट्र को समर्पित किया।

रक्षा मंत्री ने तवाघाट -घटियाबगड़ सड़क पर   जुंती गाड़ पर निर्मित140फीट लंबे पुल का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा  कि इन पुलों के निर्माण से सीमांत के लोगों की आवाजाही आसान होगी। इसका लाभ पर्यटन विकास में भी मिलेगा। उच्च हिमालयी क्षेत्र को जोड़ने वाली इन सड़कों में बने पुलों के शुभारंभ अवसर पर रामनगर से सीएम तीरथ सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा सहित हीरक परियोजना के मुख्य अभियंता एमएनवी प्रसाद,सीमा सड़क कृतिक बल के कमांडर कर्नल एनके शर्मा सहित कई मौजूद रहे।

Share this content:

Exit mobile version