जोशीमठ:बुग्यालों में हो रही मूसलाधार बारिश से औली नाला उफान पर,नगरक्षेत्र में दहशत,
जोशीमठ क्षेत्रत्र के ऊपरी बुग्याली इलाकों में आज शाम को हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि से नगर छेत्र के बीचों बीच बहने वाला औली नाला अचानक उफान में आ गया है, जिससे नगर छेत्र के वार्डो में लोगों में दहशत फैल गई, औली की ढलानों से तेज प्रवाह के साथ गरजता हुआ बोल्डर और काले मलवे के साथ पानी नाले में विकराल रूप धारण किये हुए है,जिसके चलते औली,से लेकर पुनागेर, नोग, डांडो, अपर बाजार सहित नरसिंह मन्दिर, चुनार,मारबाड़ी तक के गाँव के लोगों को खतरे के चलते सतर्क कर दिया गया है,
Share this content: