Site icon Memoirs Publishing

उत्तराखंड में दूसरे साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित, जल्द जारी होगा आदेश

उत्तराखंड में दूसरे साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित, जल्द जारी होगा आदेश

देहरादून ( संवाददाता)। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में इस साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। इस बारे में आदेश एक दो दिन में जारी हो जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल भी कोविड के चलते यात्रा स्थगित की गई थी। इस साल भी हालात ठीक नहीं हैं और यात्रा से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है इसलिए सरकार ने ये फैसला किया है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। इसे देखते हुए कांवड़ यात्रा इस बार भी स्थगित की गई है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुरूप आदेश जारी किए जाएंगे।

दूसरी तरफ शासन ने एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के स्थानीय निवासियों के लिए शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) तैयार कर ली है, लेकिन इसे सोमवार शाम तक सार्वजनिक किया जाएगा। एसओपी में जिला प्रशासन, पर्यटन, देवस्थानम बोर्ड, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। धामों में नोडल अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे।

Share this content:

Exit mobile version