नैनीताल: कार खाई में गिरी दो की मौत, एक घायल
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक गंभीर सड़क हादसे की खबर है। शुक्रवार देर रात भवाली-ज्योलीकोट रोड में एक कार के खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार अनुसार देर रात एक कार भवाली से दिल्ली को जा रही थी। रात करीब दो बजे खूपी गेठिया के पास वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। शनिवार की सुबह घूमने निकले कुछ बच्चों ने खाई से महिला के कराहने की आवाज सुनी तब जाकर हादसे का पता चला। खाई में कार के पड़ा देखने के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस के अनुसार कार में दिल्ली के तीन व्यक्ति सवार थे। जिसमें एक महिला व एक पुरूष की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे में दौलतपुर गाजियाबाद निवासी सारीन (30) पुत्र शहाबुद्दीन व सेक्टर 624 ब्लॉक शंकरपुर पूर्वी दिल्ली निवासी नीलम शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि गोल चक्कर पुराना साकेत नगर सेंट्रल दिल्ली निवासी शोफ़िया गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है।
Share this content: