Site icon Memoirs Publishing

कोरोना काल में असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करते राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा

कोरोना काल में असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करते राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा

कोटद्वार।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा लगातार कोरोना काल में असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सेवा भाव कार्यक्रम चला रहा है, इसी कार्यक्रम के तहत आज पौड़ी में पौड़ी शहर एवं पौड़ी से लगे हुए कोठार गाँव में जरुरतमंद लोगों के लिए राशन किट, मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का वितरण किया गया l आज पौड़ी और कोठार के 18 जरूरतमंद परिवारों को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा राशन किट दिये गये l इसके अलावा पचास से अधिक परिवारों में 200 मास्क और पचास सेनेटाइजर का वितरण किया गया l इसके अलावा 5 ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का वितरण किया गया l आज राहत और वितरण कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, मण्डलीय अध्यक्ष जयदीप रावत, जनपदीय संरक्षक प्रेम चन्द्र ध्यानी, तहसील प्रभारी मंगल सिंह नेगी और प्रांतीय प्रेस सचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्र शामिल थे l कल तीन जून को यह कार्यक्रम कल्जीखाल विकासखंड के विभिन्न गांवों में चलाया जायेगा l

Share this content:

Exit mobile version