28 लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान शिवराजपुर में एक व्यक्ति को 28 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया , पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्गापुरी के शिवराजपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा गस्त की जा रही थी, तभी एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, गस्त टीम के द्वारा उसे पकड़ कर उसके झोले की तलासी ली तो झोले में पन्नी के अंदर अलग-अलग पैकेटो में 28 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम मंगल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी शिवराजपुर बताया, गस्त टीम में उप निरीक्षक अनित कुमार, कांस्टेबल अनिल और दीपक मौजूद थे
Share this content: