देहरादून, 6 जून। ऋषिकेश में वीरभद्र रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के पास बीती देर रात कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार घायल हो गया। जबकि एयर बैग खुलने की वजह से कार सवार को चोटें नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात वीरभद्र रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के गेट के पास अचानक कार और बाइक की टक्कर हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। लोगों ने देखा कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़ा हैं। इस दौरान 108 एंबुलेंस को मौके पर फोन करके बुलाया और घायल को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि कार के एयरबैग खुलने की वजह से चालक सुरक्षित है। घायल की पहचान राहुल शर्मा निवासी पंजाब सिंध क्षेत्र धर्मशाला ऋषिकेश के रूप में हुई है।
Share this content: