Site icon Memoirs Publishing

बच्चों के लिये ऑनलाइन समर कैम्प का आयोजन आज से

बच्चों के लिये ऑनलाइन समर कैम्प का आयोजन आज से

कोटद्वार।जयहरीखाल ब्लॉक के बच्चों के लिये आयोजित ऑनलाइन समर कैम्प में आज की शुरुआत  मुख्य अतिथि लोक संहिता के कार्यकारी संपादक चंद्रेश लखेड़ा तथा विशिष्ट अतिथि मासिक पत्रिका टूरिस्ट संदेश के प्रधान संपादक सुभाष नौटियाल व आकाशवाणी पौड़ी से उद्घोषक योगम्बर पोली के स्वागत और संबोधन से हुई।  सभी ऑनलाइन जुड़े अतिथियों का स्वागत डॉ नारायण प्रसाद उनियाल वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट पौड़ी द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने अपने-अपने सम्बोधनों में बच्चों के लिए इस तेरह दिवसीय ऑनलाइन समर कैम्प कार्यक्रम को बहुत ही उल्लेखनीय पहल बताया वे कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत सभी गतिविधियों के क्रियान्वयन को बहुत ही बारीकी से देख रहे थे और समझ भी रहे थे। सभी अथितियों ने कोरोना काल में बच्चों के लिए इस प्रकार के शानदार आयोजन के लिये एस सी ई आर टी तथा डाइट पौड़ी परिवार  की पहल को स्वागतयोग्य एवं प्रसंशनीय करार  दिया। कार्यक्रम से जुड़े विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी पौड़ी से उद्घोषक ग्राम जगत कार्यक्रम के संचालक और परम संस्था से जुड़े  योगम्बर पोली ने ऐसे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के साथ इस तरह संवाद स्थापित करना अनूठी पहल है।उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व जल संरक्षण जैसे संवेदनशील मसलों पर अपनी गीत प्रस्तुति से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आज योग थीम के अंतर्गत मनोज रावत ने ध्यान तथा आसनों में सोमपाल सिंह ने धनुरासन चक्रासन और नेत्र संचालन का अभ्यास कराया और इसके फायदे गिनाए।कहानी थीम में सुनीता बहुगुणा ने कठपुतलियों के माध्यम से कहानी का रोचक ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। सुलेख थीम में अर्जुन नेगी और मुन्ना गिरी ने अच्छा लेख लिखने की बारीकियों से बच्चों को अवगत कराया। चित्रकारी  थीम में विनीता देवरानी ने अंतर्राष्ट्रीय अंको की सहायता से सुंदर चित्र बनाने सिखाये। रेसिपी थीम में पूनम ने पालक की चटनी बनाना तथा जय प्रकाश भारती ने पुराने शादी के कार्ड और अखबार के उपयोग से चित्र और डलिया बनानी सिखायी। खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल सुमेर सिंह कैंतुरा ने सभी आमंत्रित अतिथियों के समर कैम्प से जुड़ने और समय-समय पर सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिनेश पाठक रिद्धि भट्ट  रवेंद्र कुमार उषा सागर ने विद्यार्थियों महक सुमित साहिल साक्षी पावनी व सारिका की दादी मनदीप चित्रा आदि के साथ संगत देकर अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन  मोह लिया।
इस कार्यक्रम को उद्देश्यपरक बताते हुए  जयहरीखाल ब्लॉक  के मेंटर डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल  सुमेर सिंह कैंतुरा प्रभारी बी आर सी मोहन सिंह गुसाईं  राजीव थपलियाल मीडिया प्रभारी समर कैम्प लोकगीत एवं संगीत के अंतर्गत रिद्धि भट्ट दीपा रानी दिनेश पाठक सतीश खिरशवाल तथा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी के स्वस्थ मनोरंजन और उत्साहवर्धन हेतु अध्यापकों अभिभावकों व बच्चों को समय-समय पर अवसर दिये जाने हेतु  किये जा रहे सार्थक प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और आगे भी बेहतर से बेहतर गतिविधयां आयोजित करने के लिए सभी को प्रेरित किया। आई सी टी में  सूरज मोहन रावत और विपिन वर्मा ने तथा कार्यक्रम संचालन में रघुनाथ गुसाईं व जसपाल असवाल ने बहुत  अच्छे ढंग से अपनी-अपनी भूमिका निभायी। कार्यक्रम के एक और उद्घोषक चंद्रमोहन सिंह रावत ने सभी को बताया कि विकास खंड जयहरीखाल के ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बच्चों द्वारा समर कैम्प में बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता करने से खुश होकर पाँच हजार रुपये की धनराशि सभी बच्चों के लिए पुरुस्कार हेतु प्रदान की है। आज के ऑनलाइन समर कैंप कार्यक्रम में 121 बच्चों तथा विकास खण्ड जयहरीखाल के अलावा अन्य विकासखण्डों के कई शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।सभी को कार्यक्रम काफी रुचिकर  ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी लगा।

Share this content:

Exit mobile version