दर्जनों समर्थकों संग पाल ने थामा आप का दामन,स्वराज पार्टी को कहा अलविदा
आप पार्टी में लोगों के जुडने का सिलसिला लगातार बढता जा रहा है,आज आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने स्वराज पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी के पाल और उनके समर्थकों को आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इन सभी को आप प्रदेश प्रभारी ने ,डी के पाल की अध्यक्षता में पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस दौरान आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ,डी के पाल और उनके सभी साथियों का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, आज आप पार्टी की स्पष्ट नीतियों और प्रदेश के प्रति पार्टी की सोच को देखकर लोग लगातार पार्टी में जुड रहे हैं । जिससे पार्टी का जनाधार बडी तेजी से बढ रहा है। उन्होंने कहा कि, आज युवा,महिलाएं,समाज के अलग अलग तबके से जुडे लोग आप पार्टी से एक आस लगाए बैठे हैं ,और 2022 के चुनाव के लिए वो आप पार्टी को ही नए विकल्प के रुप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को आप पार्टी में शामिल होना चाहिए और प्रदेश में शिक्षा,स्वास्थय और रोजगार के विकास के लिए एकजुट होना चाहिए।
उन्होंने डी के पाल का दोबारा पार्टी ज्वाइन करने पर कहा कि, पार्टियों में आना जाना लगा रहता है ,लेकिन जब सपना नवर्निर्माण का हो तो, सभी को मिलजुल कर आगे आना चाहिए और डी के पाल और उनके समर्थक भी पार्टी के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढाएंगे।
वहीं पार्टी में दोबारा आए डी के पाल ने कहा कि, राज्य के विकास को लेकर उन्होंने एक बार फिर से आप पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि, किन्ही कारणों से वो पार्टी को छोडकर चले गए थे ,लेकिन आप पार्टी की नीतियों से वो भलीभांति परिचित हैं ,और इसी विकास की सोच के साथ उन्होंने दोबारा पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि, आज उत्तराखंड मे बेरोजगारी,स्वास्थय,शिक्षा जैसी गंभीर समस्याएं हैं ,जिनके निवारण के लिए आप पार्टी लोगों के घर घर जाकर लोगों को बता रही है। इसी कडी को आगे बढाते हुए ,उन्होंने आप पार्टी का दामन थामा है और आप पार्टी की नीतियों को वो अपनी टीम के साथ घर घर पहुंचाने का काम करेंगें ।
इस मौके पर डी के पाल के साथ,जितेन्द्र सिंधवाल,हरीश थपलियाल,शशांक पाल,खुर्शीद अहमद,के एस राणा,प्रेम गौड,सोनिया,शमशेर सिंह,सुरज बिष्ट,अवदेश पाल,रमेश मिश्रा,सचिन नौटियाल समेत दर्जनों समर्थकों ने आप पार्टी का दामन थामा।
Share this content: