श्रीनगर के बैराज में मिला अज्ञात शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस
श्रीनगर: जलविद्युत परियोजना के बैराज में एक अज्ञात शव मिला है. फिलहाल पुलिस ने एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से शव को झील से बाहर निकाल लिया गया है. वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा है. वहीं अब तक श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में पांच शव बरामद हो चुके हैं.
कीर्तिनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि श्रीनगर बैराज में एक शव तैर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को झील से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम की मदद ली गयी. चौरास चौकी प्रभारी टीकम सिंह ने बताया कि शव देखने मे 45 वर्ष के व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है. शव की पहचान के लिए शव को बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. वहीं एसडीआरएफ टीम इंचार्ज मंजरी नेगी ने बताया कि इन दो माह में उन्हें श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की झील में पांच शव मिले हैं. जिन्हें स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया.
Share this content: