हादसे का इंतजार करते पीडब्लूडी के अफसर।
रायपुर थानों मार्ग पर भोपाल पानी पुल की एप्रोच दीवार चार इंच खिसकी,गिरने का खतरा
चंद्र प्रकाश बुड़ाकोटी
देहरादून। भोपाल पानी पुल की अप्रोच सपोटिंग वाल चार इंच से ज्यादा खिसक चुकी है। इस पर चलना किसी खतरे से कम नही है, बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता है। लोकनिर्माण बिभाग के अफसर हादसे के इंतजार में है। जनपद के रायपुर थानों मार्ग पर भोपाल पानी के पास चंद साल पहले करोड़ो की लागत से बने इस पुल की बात करे तो शुरुआती दिनों से ही,इसके निर्माण की गुणवत्ता एवं डिजाइन पर सवाल खड़े होते रहे। पुल के लोकार्पण से पहले एप्रोच रोड में दरारें आने से इसकी जांच के आदेश दिए गए, जांच रिपार्ट में गंभीर खामियां सामने आई कई अभियंता इसकी जद में आये उनपर कार्रवाई की गई।
उस दौरान आनन फानन में बड़े अधिकारियों की देखरेख में पूरे एप्रोच की लगभग पिच्चत्तर मीटर सपोटिंग दीवार को तोड़कर दुबारा बनाया गया। लेकिन दुर्भाग्य देखिए अब एक बार फिर इस पुल की वही एप्रोच सपोटिंग वाल लगभग चालीस से पचास फीट लंबाई में चार इंच बाहर हो गई है।या कहे कि दवाव नही झेल पाई। फिर सवाल उठने लगे है कि जब पिछली बार गलत डिजाइन के कारण इसको तोड़ कर नया बनाया जा रहा था तब गुणवत्ता और डिजाइन का ध्यान क्यो नही रखा गया? जिस तरीके से इस स्थान पर सड़क धंस चुकी है दीवार बाहर आ गई है। यह हालात तब है जब पीडब्ल्यू डी मंत्री भी स्वयं सीएम है अब देखना होगा कि पीडब्ल्यूडी के अफसर इसका संज्ञान लेंगे या हादसे का इंतजार करते रहेंगे।
Share this content: