पुरोला में विदेशी प्रजाति का तैयार लाल सोना किसानों के चेहरे पर मुस्कान
कैलाश जोशी अकेला
8126664747
नैनीताल जिले के उद्दयम सील कृषक सुधीर चड्ढा की मेहनत अब रंग लाने लगी है इंडोडुच ने कर दिखाया कमाल कोकाकोला भी है इस मुहीम में किसानों के सांथ उत्तराखंड में किसानों के चेहरे पर आजकल मुस्कान दिखाई दे रही है बताते चलें कि पिछले 2 वर्षों के अंतराल में उत्तराखंड में सेव की बागवानी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है उत्तराखंड में इटली फ्रांस नीदरलैण्ड जैसे कई विदेशी शहरों की तकनीकी का इस्तेमाल कर सेव उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है इस खेती के पीछे नैनीताल जिले के सुधीर चड्ढा इंडोडुच होलटिक्लचर व कोका कोला दोनु कंपनियों के सहयोग से उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों को रोजगार व किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य के लिए किया जा रहा है अभी तक उत्तराखंड में क़रीब चार सौ बगीचे तैयार हो चुके है जिन बगीचों से किसान अपनी सेव की खेती को बाजार में बेच कर लाभ कमा सकते है भले ही अभी सेव को पकने में अभी 2 महीने का समय बांकी है लेकिन यंहा पर मौषम अनुकूल होने के कारण सेव की लाली समय से पहले देखने को मिल रही है यही कारण है कि किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिल रही है
Share this content: