Site icon Memoirs Publishing

RJD नेता और राज्यसभा सांसद खाद घोटाले में गिरफ्तार

RJD नेता और राज्यसभा सांसद खाद घोटाले में गिरफ्तार

आरजेडी सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया. उन्हें दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया. अमरेंद्र धारी सिंह पर फर्टिलाइजर घोटाले के आरोप लगे हुए हैं. ईडी की टीम इस बारे में अब उनसे पूछताछ कर रही है.

बिहार की राजनीति में अमरेंद्र सिंह धारी एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं.

आपको बता दें कि फर्टिलाइजर घोटाले ले को लेकर सीबीआई ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था. सीबीआई के इसी केस को ही आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. सूत्रों की मानें तो सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह का ईडी की तरफ से मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा रहा है.

Share this content:

Exit mobile version