काशीपुर, 7 जून। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता किशोरी की मां की तहरीर पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले में लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के वार्ड-1 सात आलू फार्म निवासी यासमीन पत्नी नजाकत ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी (17) शनिवार को घर से आधार कार्ड लेकर बैंक पैसे निकालने गई थी। लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं आई। आसपास तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया। रिश्तेदारों से भी पूछा गया, लेकिन वह वहां भी नहीं मिली। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Share this content: