अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात उत्तराखंड में मौजूद फूलों की घाटी कल यानी 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी.
फूलों की घाटी साल जून के पहले हफ्ते में खोला जाता है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बनी परिस्थितियों के कारण लॉक डाउन होने से इससे 1 जुलाई से खोला जा रहा है. पिछले साल 2020 में भी संक्रमण के कारण पर्यटकों के लिए घाटी को 15 अगस्त को खोला गया था.
इस बार पर्यटकों को कोविड की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी होना तय है. केदारनाथ वाइलड लाइफ डीविजन के डीएफओ ने इसकी जानकारी दी. 1 जुलाई से राज्य में पर्यटक स्थलों को और भी छूट दी गई है.
केदारनाथ वाइलड लाइफ डीविजन के डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी अब पर्यटकों के लिए खोल दी गई है. डीएफओ ने बताया कि इस सीजन में फूलों की 50 से ज्यादा वैरायटी हैं. अमित कंवर ने कहा टूरिस्ट को छूट दी गई है लेकिन उन्हें कोविड की नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा
Share this content: