आज फिर आई कोरोना के नए मामलो में कमी, 388 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि
देहरादून: उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के नए संक्रमित मामलों कल की तुलना में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 388 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि कोरोना से 15 लोगों की जान भी गई है। वहीं आज 3242 लोगों ने कोरोना से मुक्ति पाई है। वर्तमान में उत्तराखंड में रिकवरी रेट 94.27 प्रतिशत पहुंच गया है। जिलों की बात करें तो आज देहरादून जिले से 94, हरिद्वार से 56, नैनीताल जिले से 60, ऊधमसिंह नगर से 30, पौडी से 14, टिहरी से 07, चंपावत से 14, पिथौरागढ़ से 14 , अल्मोड़ा 24, बागेश्वर से 15, चमोली से 28, रुद्रप्रयाग से 22 ,उत्तरकाशी से 10 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लेागों की कुल 335866 हो चुकी है। इसमें से 316621 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 6878 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Share this content: