नैनीताल में फिर लगा पर्यटकों का तांता, होटल-पार्किंग फुल
नैनीताल । कोरोना की दूसरी लहर कमजोर हुई तो नैनीताल में फिर सैलानियों का तांता लग गया है। वीकएंड पर नैनीताल के तमाम होटल लगभग फुल हो गए और पार्किंग भी फुल हो गई। शहर में कई बार जाम के हालात बन गए।
नैनीताल में एक बार फिर सैलानी बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। शुक्रवार को यहां पर्यटकों का तांता लग गया। नगर की अधिकांश पार्किंग फुल हो गई, जबकि मुख्य होटलों के अधिकांश कमरे पैक हो गए। तीन हजार से अधिक सैलीनी पहुंचने से नगर में कई बार जाम की स्थिति नजर आई।
शुक्रवार शाम तक यहां उत्तर प्रदेश व दिल्ली एनसीआर से आने वाले पर्यटक वाहनों की देर शाम तक लाईन लगी रही। जिसके चलते पर्यटकों को वाहन पार्क जगह नहीं मिली तो वे पार्किंग की तलाश में वाहन घुमाते नजर आए।
यातायात दुरुस्त करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सैलानियों की आमद बढऩे से नगर में पूरे दिन खासी चहल पहल रही। भोटिया बाजार सैलानियों से पटा नजर आया तो इस सीजन की सर्वाधिक नाव झील में नजर आई।
Share this content: