Site icon Memoirs Publishing

दिव्यांगों व स्थानीय लोगों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए किया बृक्षारोपण

दिव्यांगजन प्रेरणा 2021 के तहत नौटियाल कृत्रिम अंग केंद्र व मिशन हील इन्वायरमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज्ड पीपुल शास्त्री नगर देहरादून की ओर से मां भगवती राजराजेश्वरी चुलागड्ड बासर टिहरी गढ़वाल में दिव्यांगों व स्थानीय लोगों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन हेतु आज बड़ी संख्या में बांझ पीपल बड़ देवदार सहित कई प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया

 

 

इस अवसर पर वन विभाग के द्वारा भी वन महोत्सव मनाते हुए वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार नौटियाल का कहना है कि वह पिछले 25 सालों से दिव्यांगों को साथ लेकर उनके मनोबल उत्साह वर्धन के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के लिए लगातार प्रयासरत है साथ ही उनका कहना है कि हमें लगातार पेड़ लगाकर कर पर्यवारण को बचाने में सहयोग करना चाहिए साथ ही वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि पर्यावरण सुरक्षा की इस मुहिम में सभी को आगे आना चाहिए ,,

बाइट,,,डॉ विजय कुमार नौटियाल,,अध्यक्ष मिशन हील एनवायरमेंट एंड सोसल कॉज फ्रॉम चेलेंज पीपुल ट्रस्ट

 

 

बाइट,,,हरी प्रसाद नौटियाल ,वन दरोगा

 

इस दौरान मां राजराजेश्वरी मन्दिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुंदर लाल नौटियाल महासचिव भास्करानंद नौटियाल सचिव ओमप्रकाश नौटियाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान ,अंकुर, तेजराम सेमवाल सहित रामशरण नौटियाल ,वन दरोगा अंकुर ,गोपाल प्रांजल मोहनलाल भट्ट सन्दीप नेगी परमवीर सिंह मौजूद रहे

Share this content:

Exit mobile version