6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर आबकारी निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दुर्गापुरी और काशीरामपुर मल्ला में दो अलग-अलग अभियुक्यो को 17 बोतल, 13 अध्धै, 128 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, आबकारी निरीक्षक के द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।आबकारी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना के आधार पर देर सायं को दुर्गापुरी बाजार स्थित एक दुकान में छापे मारी की गयी, छापे मारी के दौरान अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी दुर्गापुरी थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से 17 बोतल,13 अध्धै व 76 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया, वही दूसरी ओर अभियुक्त नवभारत पुत्र मंगल सिंह निवासी काशीरामपुर मल्ला थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल से 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किये गये। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी टीम में आनंद सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 कोटद्वार, अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, विकास रावत आबकारी सिपाही, विकास नैथानी आबकारी सिपाही, कादंबरी आबकारी सिपाही, प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही मौजूद रहे।
Share this content: