Site icon Memoirs Publishing

केंद्रीय कैबिनेट ने मुफ्त खाद्यान्न योजना को नवंबर तक की मंजूरी दी

केंद्रीय कैबिनेट ने मुफ्त खाद्यान्न योजना को नवंबर तक की मंजूरी दी

कैबिनेट की बैठक में आज CRWC और CWC के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. साथ ही, मुफ्त खाद्यान्न योजना में अतिरिक्त आवंटन – नवंबर तक योजना जारी रखने की भी मंजूरी मिल गई है. इससे 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा. आपको बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर  के मद्देनजर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत राशनकार्ड धारक दिवाली कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री अनाज पा सकते हैं.

कैबिनेट के फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में  Central Railside Warehouse Company और Central Warehousing Corporation के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. इससे माल ढुलाई और बेहतर हो जाएगी. साथ ही, लागत घटाने में भी मदद मिलेगी. इससे सरकार के 5 करोड़ रुपये सालाना बचेंगे.

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) के तहत राशनकार्डधारकों को दिवाली  तक फ्री अनाज देने के फैसले को मंजूरी दे दी है. इस कोटे के अतिरिक्त 5 किलो फ्री मिलेगा.

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में सरकार ने पिछले साल 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया था. अगर इसमें पिछले 3 महीने का खर्च जोड़ दिया जाए तो यह करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है.

पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना के तहत देश के करीब 81 करोड़ लोगों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त राशन देने का एलान किया गया था.

80 करोड़ लोगों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिवाली तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल/गेहूं) मिलेगा. यानी राशन कार्ड के एक सदस्य पर दिवाली तक कुल 10 किलो राशन रहेगा.

इस प्रति सदस्य 10 किलो राशन में से मूल्य केवल 5 किलो राशन का चुकाना होगा और बाकी 5 किलो राशन फ्री मिलेगा. इस तरह 4 सदस्यों के नाम वाले एक राशन कार्ड पर दिवाली तक मिलने वाला कुल राशन 20 किलो के बजाय हुआ 40 किलो.

अगर किसी परिवार के राशनकार्ड में 4 सदस्य हैं और अभी उस पर प्रति सदस्य 5 किलो राशन (चावल/गेहूं) मिलता है तो उस राशन कार्ड पर एक माह में कुल मिलने वाला राशन 20 किलो हुआ. दिवाली 2021 तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो फ्री राशन (चावल/गेहूं) मिलेगा.

 

Share this content:

Exit mobile version