कण्वाश्रम में बायीं मालन नहर के साइफन के ऊपर से गिरता पानी, खतरे की आशंका
मनोज नोडियाल कोटद्वार
कोटद्वार। सिंचाई विभाग दुगड्डा खण्ड के कर्मचारी अपने कर्तव्यो के प्रति कितने निष्ठावान हैं, यह कण्वाश्रम स्थित सिंचाई विभाग के साइफन के ऊपर से गिरते पानी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि बरसात के मौसम में आपदा से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिये थे।
बता दें कि बुधवार देर सांय को कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते ही मालन नदी में भी पानी बढ़ गया, मालन नदी से निकलने वाली बाई नहर कण्वाश्रम-मवाकोट में भी बारिश के चलते अचानक पानी बढ गया, पानी बढ़ने से साइफन के ऊपर से पानी गिरने लगा, जिससे कि साइफन पर खतरा मंडराने लगा, लेकिन सिंचाई विभाग के कर्मचारियों चैन की नींद सोते रहे। गनीमत रही कि बारिश कुछ समय बंद हो गई और नहर में पानी धीरे-धीरे कम होता गया लेकिन इतनी देर में साइफन में भारी मात्रा में कचरा भर गया।मालन नदी से निकलने वाली बाई नहर के साइफन के ऊपर से गिरता पानी अगर इस घटना में साइफन टूटता तो कण्वाश्रम में भारी नुकसान हो सकता था। क्योंकि पूर्व में मालन नदी के तेज बहाव में साइफन के नीचे का काफी हिंसा बह गया था, तब सिंचाई विभाग ने आरसीसी की दीवार लगा कर साइफन को सुरक्षित किया था।
Share this content: