उत्तराखंड में फिर करवट लेने वाला है मौसम, देखें किन जिलों में है बारिश का यलो अलर्ट
देहरादून । उत्तराखंड में फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि प्रदेश में मानसून की सक्रियता कुछ सुस्त है। विभाग ने आज यानी शुक्रवार को दून और नैनीताल समेत पांच जिलों में तेज हवा के साथ बौछार की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में गरज के साथ बौछार और तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। दूसरी तरफ पहाड़ी इलकाों में बारिश रुक रुक कर हो रही है। इससे कई मार्ग बाधित हैं। कई जगह आवाजाही ठप है।
Share this content: